…तो अपने टाइम में भीड़ जुटा लेते वीरभद्र

सोलन –पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा इन्वेस्टर्स मीट पर दिए गए बयान पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब वह भी भीड़ जुटा सकते थे और उनके पास पर्याप्त समय भी था, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि भीड़ जुटाने के लिए भी सामर्थ्य की जरूरत होती है, जो कि भाजपा ने कर दिखाया है। अब इन्वेस्टर्स मीट को लेकर किसी भी तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि जो इन्वेस्टर्स हिमाचल में निवेश करना चाहते हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, ताकि हिमाचल विकसित हो सके। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि क्रिकेट संघ द्वारा धर्मशाला में विश्व के सुंदरतम क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण इसका जीवंत उदाहरण है। अर्थव्यवस्था आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कई बड़े और सही कदम उठा रही है, ताकि अर्थव्यवस्था आगे बढ़ाई जा सके। भारत की विकास दर सात फीसदी के आसपास है और यही कारण है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला देश है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह देश की विकास दर चल रही है, उससे अपने आप में दिखता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं। सरकार ने एक वर्ष के भीतर ही कॉर्पोरेट टैक्स रेट घटाकर 30 से 15 फीसदी कर दिया, ताकि और उद्योग लग सके और जनता को इसका फायदा मिल सके।

अब चलते-फिरते अस्पताल भी शुरू

अनुराग ठाकुर ने अपने लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर में छात्रों एवं रोगियों के कल्याण के लिए कार्यान्वित किए जा रहे नवीन प्रयासों की जानकारी भी दी। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में उनके द्वारा 200 मेधावी छात्रों को चिन्हित कर भारत दर्शन करवाया जा रहा है। इससे युवाओं की मानसिक एवं तार्किक क्षमताओं को अन्नत विस्तार मिला है। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में ही उन्होंने 14 अप्रैल, 2018 को तीन मोबाइल वाहनों के माध्यम से गांव-गांव तक ‘चलते-फिरते अस्पताल’ योजना आरंभ की और अभी तक एक लाख 75,000 लोगों को इन वाहनों से लाभान्वित किया जा चुका है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत का सपना साकार करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें।