थाईलैंड और लाओस में भूकंप के जोरदार झटके

थाईलैंड की उत्तरी सीमा और इसके पास लाओस के उत्तर पश्चिमी इलाके में गुरुवार काे तड़के भूकंप के जाेरदार झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गयी।अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार 6:50 बजे महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र चालोएम फ्रा कियात से 31 किलोमीटर दक्षिण पूर्व जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।भूकंप के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन इसके झटके बैंकॉक से 700 किलोमीटर की दूरी तक महसूस किये गये।थाई मौसम विभाग के एक अधिकारी सोफॉन चीला ने कहा,“भूकंप का केंद्र लाओस में स्थित था और इसके झटके उत्तरी और पूर्वोत्तर थाईलैंड, बैंकॉक और उपनगरों में महसूस किया गया।” उन्होंने कहा कि अब तक कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।