दिव्यांगों को बनेगी इंटरनल कमेटी

शिमला – प्रदेश के कालेजों में दिव्यांग छात्रों की सुविधा के लिए इंटरनल कमेटी गठित करने के निर्देश जारी हुए हैं। यह कमेटी दिव्यांग छात्रों की जरूरी सुविधाओं व पेश आ रही दिक्कतों पर नजर रखेगी। यूजीसी ने आदेशानुसार विश्वविद्यालय ने सभी कालेजों के प्राचार्यों को 10 दिनों के भीतर इंटरनल कमेटी गठित करनी होगी। कमेटी गठित करने के बाद कालेजों को जानकारी विश्वविद्यालय को भेजनी होगी। यूजीसी की ओर से गत छह नवंबर को पत्र जारी हुआ था, जिसमें विश्वविद्यालय सहित कालेजों में दिव्यांग छात्रों की सुविधा के लिए आंतरिक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत विश्वविद्यालय ने कालेजों को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने को कहा है।