देहरा में सीआरपीएफ बेस कैंप के लिए मिली जमीन

शिमला – हिमाचल में सीआरपीएफ बेस कैंप का रास्ता साफ हो गया है। ऐसे में देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत हरिपुर में बेस कैंप बनना तय है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने इस मसले को रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के समक्ष रखा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। इसके लिए सीआरपीएफ चंडीगढ़ यूनिट की एक टीम देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में भूमि चयन के लिए दौरा कर गई है। सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों ने हरिपुर में करीब 256 कनाल भूमि का चयन कर लिया है। बताया गया कि सह सारी भूमि सरकारी है और अब इस भूमि के स्थानांतरण के लिए भी सीआरपीएफ ने काम शुरू कर दिया है। अब यह फाइल प्रदेश के वन विभाग के पास है। सीआरपीएफ बेस कैंप में करीब 10 हजार जवान टे्रनिंग लेंगे। सीआरपीएफ की टीम ने इससे पहले नूरपुर का भी दौरा किया था, लेकिन सरकारी भूमि नहीं मिलने पर हरिपुर में इसका चयन किया गया है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में हरिपुर में सीआरपीएफ के बेस कैंप की स्थापना की जाएगी। इस मसले को देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह भी उठा चुके हैं।