धर्मशाला की दीवारों पर कांगड़ा पेंटिंग।

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में प्रधानमंत्री सहित देश-विदेश के निवेशकों को सरकार द्वारा कांगड़ा पेंटिंग भेंट की जाएगी। इसके लिए कलाकारों से सौ से अधिक पेंटिंग विशेष रूप से तैयार भी करवाई गई हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए शहर की दीवारों पर रंग-बिरंगे रंगों से ऐतिहासिक कांगड़ा पेंटिंग बनाई जा रही है। धर्मशाला शहर में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कांगड़ा पेंटिंग को दीवारों पर किया जा रहा हो। इससे पहले अति दुर्लभ और विशेष प्राकृतिक रंगों से की जाने वाली पेंटिंग को कैनवास पर ही कई दिनों की कड़ी मेहनत के बाद उतारा जाता है। गांधी-नेहरू वाटिका, बस स्टैंड कोतवाली बाजार चौक, पुलिस थाना धर्मशाला की सुंदर वादियों को पेंटिंग के माध्यम से दिखाया जा रहा है। पुलिस स्टेशन के बाहर दीवारों पर राधाकृष्ण की अठखेलियों की पेंटिंग बनाई गई हैं, जिसने अभी से लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करना शुरू कर दिया है।