पंचायत उपचुनाव में 51 फीसदी मतदान

शिमला –हिमाचल की पंचायतों में खाली चल रहे 223 पदों को भरने के लिए रविवार को मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत उपचुनाव के दौरान 51 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि नगर परिषद और नगर पंचायतों के उपचुनाव में 57 प्रतिशत मतदान हुआ। रविवार को पंचायत प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के खाली पदों के लिए वोटिंग हुई। मतदात के बाद पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड मेंबर्स के लिए मतगणना हुई और परिणाम भी घोषित कर दिया गया, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना सोमवार को होगी। उल्लेखनीय है कि मतदान से पहले 97 पंचायत वार्ड सदस्यों को निर्विरोध चुना गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के बिलासपुर जिला में पंचायत समिति के दो, चंबा में दो, कांगड़ा में छह, मंडी में 12 और सिरमौर में तीन पदों के लिए वोटिंग हुई। इसी तरह से ग्राम पंचायत प्रधान के 23 पदों में जिला चंबा में पांच, हमीरपुर में 10, कांगड़ा में 23, मंडी में 14, शिमला में 28, सिरमौर में 15 और जिला ऊना में 12 पदों के लिए मतदान हुआ। उपप्रधानों के 25 पदों में जिला बिलासपुर के नौ, चंबा के चार, हमीरपुर के 28, कुल्लू के आठ, कांगड़ा के चार, मंडी के 20, सिरमौर के छह, सोलन के छह और ऊना जिला के 19 पदों के लिए मतदान हुआ। वहीं, जिला परिषद सदस्य के एक पद के लिए उपचुनाव सोलन जिला, नगर परिषद सोलन, नगर परिषद रामपुर और नगर परिषद नालागढ़ के लिए भी वोटिंग हुई और परिणाम भी घोषित कर दिया गया।

सिरमौर में सबसे अधिक 78 प्रतिशत मतदान

पंचायत उपचुनाव के दौरान जिला सिरमौर में सबसे ज्यादा 78.40 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा बिलासपुर में 55.15, चंबा में 58.30, हमीरपुर में 59.65, कुल्लू में 68, कांगड़ा में 46.65, मंडी में 57.30, शिमला में 69.92, सिरमौर में 78.40, सोलन में 28.72 और जिला ऊना में 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ।