पंजाब में हिमाचल के शिक्षकों ने की चर्चा

शिमला – पीजीटी आईपी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स आर्गेनाइजेशन ने पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। दो दिवसीय सम्मेलन का विषय भारत में शिक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता व चुनौतियां रखा गया था। पीजीटी आईपी संघ के अध्यक्ष घनश्याम की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने भी इसमें भाग लिया। सम्मेलन मे देश भर से आए कई राज्यों के अध्यापक संघों ने महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें शिक्षा प्रणाली की चुनौतियां, नई शिक्षा नीति, एआईएफटीओ और अन्य शिक्षक संगठनों को मजबूत बनाने के उपाय आदि विषयों पर चर्चा की गई। बता दें कि एआईएफटीओ राष्ट्रीय स्तर का ऐसा महासंघ है, जो राज्य स्तरीय शिक्षक संगठनों को मान्यता प्रदान करता है।