पंत टेस्ट टीम से रिलीज़, मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलेंगे

कोलकाता  –  युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत को बंगलादेश के खिलाफ ईडन गार्डन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच से रिलीज़ कर दिया गया है, वह अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आगामी सीरीज़ के मद्देनज़र घरेलू टीम दिल्ली की ओर से मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में खेलेंगे। पंत बंगलादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का हिस्सा थे। सीरीज़ का दूसरा मैच डे-नाइट प्रारूप में कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है जो शुक्रवार को शुरू हुआ था। भारतीय सीनियर चयन समिति ने पंत को मौजूदा टेस्ट से रिलीज़ करने का फैसला किया है और दूसरे टेस्ट के शेष सत्र के लिये टीम में आंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत को रिद्धिमान साहा के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। आंध्र की टीम मुश्ताक अली के सुपर लीग में क्वालीफाई नहीं कर सकी है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ पंत को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घाेषित तीन मैचों की वनडे तथा तीन मैचों की ट्वंटी 20 टीम में शामिल किया गया है और माना जा रहा है कि आगामी सीरीज़ से पहले पंत को अभ्यास के लिहाज से अहम घरेलू ट्वंटी 20 टूर्नामेंट मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिये भेजा गया है। भारत ए टीम के नियमित खिलाड़ी भरत ने पिछले दो सत्रों में अपने प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाई है। उन्होंने 69 प्रथम श्रेणी मेचों में आठ शतक और 20 अर्धशतक जताये हैं जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल है। पंजाब के घरेलू खिलाड़ी शुभमन गिल को भी चयनकर्ताओं ने टीम से रिलीज़ किया है जो रविवार को अपनी राज्य की टीम से जुड़ेंगे। गिल की जगह किसी वैकल्पिक खिलाड़ी को नहीं चुना गया है। वहीं दिल्ली की टीम ने सुपर लीग में क्वालीफाई कर लिया है और उसका रविवार को हरियाणा तथा 27 नवंबर को राजस्थान के खिलाफ अहम सुपर लीग मैच होगा। पंजाब के बल्लेबाज़ गिल अपनी टीम के मुश्ताक अली में 24 नवंबर को कर्नाटक, 25 नवंबर को तमिलनाडु तथा मुंबई के खिलाफ 27 नवंबर को होने वाले सुपर लीग मैचों के लिये उपलब्ध रहेंगे।