पटेल का अनुकरण करें

-राजेश कुमार चौहान, जालंधर

भारत में बहुत से महापुरुष हुए, इन महापुरुषों ने भारत को ही नहीं, बल्कि दुनिया को अच्छे मार्ग पर ले जाने के लिए बहुत से काम किए और दुनिया के लिए प्रेरक बनें। इन्हीं महापुरुषों में से एक थे, सरदार वल्लभभाई पटेल। सरदार पटेल ने भी बिना किसी स्वार्थ के देश को आजाद करवाने के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया था। सरदार पटेल जी की अच्छाइयों की गिनती कुछ शब्दों में लिखना बहुत मुश्किल है, लेकिन उनकी कुछ बातें जैसे कि वो गरीब और जात-पात के भेदभाव को भूलकर सभी को अपना परिवार का सदस्य मनाते थे, हर धर्म-संप्रदाय और जाति के लोगों के बीच एकता की डोर को मजबूत करने के लिए तत्पर रहते थे। इनके सुख-दुख में शामिल होते थे, लेकिन आज बहुत से लोग अपने स्वार्थ के लिए राजनीति में आ रहे हैं। अगर आज लोग सरदार पटेल की शिक्षाओं पर ही अमल कर लें तो देश में बढ़ते गलत और अनैतिक कामों पर लगाम लग सकती है।