पठानकोट-मंडी फोरलेन का काम न होने से खफा

शिमला  – पठानकोट-मंडी फोरलेन के निर्माण में हो रही देरी पर रोष प्रकट करते हुए एक ज्ञापन कांग्रेस महासचिव अजय महाजन व केवल सिंह पठानिया ने राज्यपाल को सौंपा। उनका कहना है कि इस फोरलेन का भूमि अधिग्रहण 3डी के तहत वर्ष 2016 में किया गया, मगर इसका निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हुआ। कांगड़ा के पूर्व सांसद शांता कुमार ने 18 मार्च 2016 को और फिर मंडी के वर्तमान सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भी विश्वास दिलाया था कि निर्माण जल्द शुरू होगा, मगर कुछ नहीं हुआ। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि इसके निर्माण को लेकर वहां के युवक राजेश शर्मा पिछले 16 दिनों से और अशोक पठानिया नौ दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं, पर न तो प्रशासन और न ही सरकार इस मामले में गंभीर लगती है। इसका शिलान्यास नितिन गडकरी ने फरवरी, 2019 में शाहपुर में किया था और 15 करोड़ की राशि भी आबंटित की थी। वह पैसा कहां गया, इसकी भी जांच होनी चाहिए।