परमार के समर्थन में उतरी सुलाह भाजपा

पालमपुर – बहुचर्चित वायरल पत्र बम मामले में फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने और उसमें एक पूर्व मंत्री की संलिप्तता के बाद राजनीति गरमाने लगी है। भाजपाइयों के अनुसार फोरेंसिक जांच के बाद तो अब कोई कारण नहीं बचता कि इन षड्यंत्रकारियों पर पार्टी हाइकमान कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में कोई भी पार्टी को कमजोर करने की हिमाकत न कर पाए। सुलाह मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सुलाह विधानसभा क्षेत्र में विपिन परमार की दूरदर्शी सोच से रिकार्ड तोड़ विकास होगा। विकास देख कर कांग्रेसी भी इस मुद्दे पर बात करने से बच रहे हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का इस घटना में कथित रूप से शामिल होना बेहद निंदनीय है। बता दें कि वायरल पत्र को लेकर गरमाई सियासत में भाजपा कार्यकर्ता स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार के समर्थन में लामबंद होने लगे हैं। मंडल सुलह अध्यक्ष देशराज शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास धीमान, जिला सचिव तनु भारती, आंचल राणा, मनदीप अवस्थी, सुनील, सुखदेव, विशाल भारती, मनोज शर्मा, अधिराज सूद, रत्न चंद सोहल,अंकुर कटोच, राकेश, राजीव सूद, निर्मल पटियाल, सुरेश धीमान व वेद प्रकाश ने इस षड्यंत्र को रचने वालों की निंदा की है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वायरल पत्र को लेकर आई फोरेंसिक जांच के नतीजों से प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार के प्रति गहरी साजिश का का पर्दाफाश हुआ है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विपिन परमार की बढ़ती लोकप्रियता को देख कर कुछ लोग परेशान हो उठे हैं।