परवाणू में आयशर चैंप्स बना चैंपियन।

आयशर स्कूल द्वारा रितीश मेमोरियल किक्रेट कप के माध्यम से टेलेंट को आगे बढ़ाने के प्रयास के लिए स्कूल प्रबंधन के प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। रीतिश स्कूल का उभरता हुआ किर्केटर था, जिसके जाने का अत्यंत दुख है। यह बात आयशर स्कूल परवाणू में रीतीश मेमोरियल क्रिकेट कप के समापन पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा़ राजीव सहजल ने कही। इस अवसर पर अंडर-12 के फाइनल मैच में आयशर चैंप्स वर्सेज आयशर वारियर के खेल का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। फाइनल मैच में आयशर चैंप्स ने आयशर वारियर को पटकनी देकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इसके अलावा मंत्री ने वरिष्ठ वर्ग में अंडर-14 आयशर टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।