पहले से लगे उद्योगों की सुध ले सरकार

शिमला – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने धर्मशाला में प्रस्तावित ग्लोवल इन्वेस्टर मीट में प्रदेश में पहले से स्थापित उद्यमियों को न बुलाए जाने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ नए उद्योगपतियों को बड़े मान-सम्मान और सुख-सुविधाएं देकर यहां बुलाया जा रहा है, तो दूसरी ओर प्रदेश में पहले से कार्यरत उद्यमियों की उपेक्षा की जा रही है। कांग्रेस प्रदेश में औद्योगिक विकास की विरोधी नहीं है। कांग्रेस चाहती है कि प्रदेश में नए उद्योग स्थापित हों, परंतु इसी के साथ पहले से स्थापित उन उद्योगों की भी सुध ली जानी चाहिए, जो किसी न किसी कारण दम तोड़ रहे हैं। श्री राठौर ने कहा कि धर्मशाला में जिस प्रकार का तामझाम किया जा रहा है, उससे ऐसा लगता है कि यह कोई इन्वेस्टर मीट न होकर एक औद्योगिक मेला हो रहा है, जिसमें नीलामी के माध्यम से प्लॉटों और उद्योगों का आबंटन किया जाना है। उन्होंने कहा कि इसमें केवल बड़े होटलों के निर्माण या हाउसिंग सेक्टर को ही प्रमुखता देना प्रदेश के साथ एक बड़ा अन्याय होगा। देश मे आर्थिक मंदी से पहले ही उद्योगों में बड़े पैमाने में कामगारों की छंटनी की जा रही है। बेरोजगारी बढ़ रही है।