पहाड़ों पर 14 नवंबर से फिर बारिश-बर्फबारी

शिमला –हिमाचल प्रदेश में मौसम जल्द ही फिर से करवट लेगा। पहाड़ों पर 14 से 16 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग ने किन्नौर, लाहुल स्पीति, केलांग, कल्पा सहित धौलाधार पर्वत शृंखलां पर फिर से  बर्फबारी होने की संभावना जताई है। इस दौरान शिमला, कुल्लू, सोलन, चंबा, सिरमौर व मंडी में कुछ स्थानों पर बारिश होगी, जबकि मैदानी इलाकों में पूरे सप्ताह मौसम साफ बना रहेगा। उधर, रविवार को राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा। भुंतर, कल्पा, धर्मशाला व डलहौैजी के तापमान में शनिवार के मुकाबले एक से दो डिग्री तक का उछाल आया है। इसके अलावा शेष हिमाचल के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बिलासपुर, कांगड़ा व ऊना के पारे में सबसे ज्यादा दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, न्यूनतम तापमान में और गिरावट आई है। उधर, मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि पहाड़ों पर 14 से 16 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान पहाड़ों पर कुछ स्थानों में बारिश व बर्फबारी होगी।