पाक को एक और करारी शिकस्त

आस्ट्रेलिया ने तीसरे ट्वेंटी में दस विकेट से रौंदा पाकिस्तान, 2-0 से कब्जाई सीरीज

पर्थ – कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर की ओपनिंग जोड़ी के बीच 109 रन की अविजित साझेदारी से आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां तीसरे ट््वेंटी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को दस विकेट से पीट दिया, साथ ही सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मैच में निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर मात्र 106 रन के निजी स्कोर पर रोकने के बाद बिना किसी नुकसान के 11.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। ओपनर वार्नर ने 35 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद 48 रन और फिंच ने 36 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 52 रन की पारियां खेलीं और टीम को जीत दिलाई। मेजबान टीम ने कैनबरा में सात विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि सिडनी मैच बारिया से बिना परिणाम के समाप्त हुआ था। आस्ट्रेलियाई टीम के लिए पर्थ में यह ट््वेंटी-20 प्रारूप में लगातार आठवीं जीत है। टीम अगले वर्ष अपनी मेजबानी में आईसीसी टी-20 विश्वकप के लिए उतरेगी। दूसरी ओर पाकिस्तान की यह आखिरी छह मैचों में पांचवीं हार है। उसे श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज में 0-3 से व्हाइटवॉश झेलना पड़ा है, लेकिन बावजूद इसके वह इस प्रारूप में नंबर वन रैंक टीम बनी हुई है। रिचर्डसन ने मैच में 18 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट निकाले। मिशेल स्टार्क और वर्ष 2014 के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सीन एबोट को दो-दो विकेट मिले। एश्टन एगर ने भी एक विकेट लिया। एबोट को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दि मैच तथा स्टीवन स्मिथ को प्लेयर ऑफ दि सीरीज़ चुना गया।