पुनर्विचार याचिका दाखिल हुई, तो सुप्रीम कोर्ट की बैंच में शामिल होगा एक नया जज

नई दिल्ली – अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल होती है तो उस विचार करने वाली पीठ (बैंच) में एक नए जस्टिस को शामिल किया जाएगा। इसके पीछे वजह यह है कि मुख्य फैसला देने वाली पीठ के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सेवानिवृत्त हो चुके हैं। नियम के मुताबिक, पुनर्विचार याचिका पर फैसला देने वाली पीठ ही सुनवाई करती है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने अयोध्या जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ शीर्ष न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करने का ऐलान किया था।