पूनम के अर्धशतक से जीती भारतीय महिला टीम

नॉर्थ साउंड – पूनम राउत (77) के जबरदस्त अर्धशतक और गेंदबाज़ों के उपयोगी प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने मेज़बान वेस्टइंडीज़ महिला क्रिकेट टीम को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 53 रन के अंतर से पराजित कर दिया।भारत को पांच मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में एक रन से करीबी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 191 रन का बड़ा स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुये विंडीज़ महिलाएं 47.2 ओवर में 138 रन ही बना सकीं। टीम की ओर से शर्मेन कैम्पबेल ने 39 रन का बड़ा स्कोर बनाया। भारतीय गेंदबाज़ों में राजेश्वरी गायकवाड़ ने 27 रन, पूनम यादव ने 26 रन और दीप्ति शर्मा ने 25 रन पर दो-दो विकेट निकाले। झूलन गोस्वामी ने 24 रन और शिखा पांडे ने 19 रन पर एक-एक विकेट निकाला। पहले वनडे में रोमांचक मोड़ पर एक रन से पराजित हुई भारतीय महिला टीम ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गये दूसरे मुकाबले में हरफनमौला खेल दिखाते हुये 191 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही और प्रिया पूनिया(5) और जेमिमा रोड्रिग्ज(शून्य) दोनों के विकेट मात्र 17 रन पर गिर गये।