पैसों के लेन-देन में मारी गोली, फरार

रोहतक – जिले के सुडाना गांव में पैसों के लेन-देन में हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसे सात गोलियां लगी। उसे इलाज के लिए पीजीआई में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी और घायल युवक पहले फाइनेंस का काम करते थे और इसी के चलते हुए विवाद में गोली मारी गई है। सुडाना निवासी जगबीर उर्फ जुब्बी मंगलवार दोपहर को काहनौर के अपने साथी रोहित के साथ स्कूटी पर खेत में जा रहे थे। उनके पीछे उनके पिता कर्ण सिंह भी ट्रैक्टर पर थे। जब वे गांव में श्मशान घाट के पास पहुंचे तो वहां एक कार खड़ी थी। उस कार में गांव के जितेंद्र उर्फ जीतू, दलबीर, राजबीर उर्फ राज, संजय और एक अन्य युवक था। जैसे ही वे कार के नजदीक पहुंचे तो कार सवारों ने जगबीर और रोहित को रुकवा लिया। वे बातचीत करने लगे। इस बीच जीतू ने पिस्तौल निकाल ली और जगबीर पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही जगबीर जमीन पर लहूलुहान हालत में गिर पड़े।  पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी की, लेकिन अभी वे गिरफ्त से बाहर हैं।