प्रशासन में वही रहेंगे, जो करेंगे काम

अंबाला में कार्यभार संभालते ही गृहमंत्री अनिज विज के अधिकारियों को निर्देश

अंबाला –अंग्रेजों द्वारा बसाए गए अंबाला को बने बरसों बीत गया लेकिन गंदगी का दाग आज तक नहीं धुल पाया। स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए अनिल विज ने जिस सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को महाघोटाला का नाम दिया था, अब फिर विज ने कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अंबाला के सर्किट हाउस में इस बात के साफ  संकेत दे दिए कि कूड़ा घोटाले पर किसी भी हाल में वह पर्दा नहीं डलने देंगे। अधिकारियों के साथ बैठक में विज बोले-अंबाला में केवल उसी अधिकारी को रहने दिया जाएगा, जो काम करेगा। वरना सभी अपनी व्यवस्था कर लें। विज ने अधिकारियों से कहा कि प्लास्टिक मुक्त अंबाला, नालों की सफाई और डेयरी शिफ्टिंग अब यही उनके सबसे पहले लक्ष्य हैं।

टालमटोल करने वालों पर चलेगा डंडा

अंबाला में 19 करोड़ रुपए के कूड़ा घोटाले की फाइलें भी अब हिलनी तय हैं। विज की सिफारिश के बाद डोर-टू-डोर कूड़ा घोटाले की जांच के लिए पहले अधिकारियों की एक जांच कमेटी गठित की गई थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट से नाखुश होने के बाद विजिलेंस जांच चल रही है, लेकिन आज तक रिपोर्ट नहीं आई। अब विज के मंत्री बनते ही कूड़ा घोटाले की दबी परतें खुलनी तय हैं। बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले डीसी ने अधिकारियों की बैठक लेकर नाले सफाई के निर्देश दिए थ,े जोकि कागजी निकले। अंबाला में अभी तक किसी भी नाले की सफाई नहीं हुई। लेकिन बैठक में विज ने साफ  कर दिया कि अब नारे और दीवारों से काम नहीं चलेगा। काम करके ही दिखाना पड़ेगा। नालों की सफाई उनका प्रथम लक्ष्य है। ऐसे में अब सोए नगर निगम और नहरी विभाग की पर सख्त डंडा चलेगा।