प्रशिक्षण के लिए विदेश गईं मानसी सहाय ठाकुर

प्रदेश सरकार ने दो अधिकारियों को सौंपे अतिरिक्त कार्यभार

शिमला— आईएएस अधिकारी और दो महत्त्वपूर्ण  विभागों का काम देख रहीं मानसी सहाय ठाकुर विदेश प्रशिक्षण के लिए जा रही हैं। वह वर्ष 2009 बैच की आईएएस अफसर हैं, जो कि वर्तमान में निदेशक ऊर्जा के अलावा प्रबंध निदेशक सिविल सप्लाई कारपोरेशन का जिम्मा देख रही हैं। उनके विदेश जाने के चलते सरकार ने अन्य अधिकारियों को उनके विभागों का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। राकेश कंवर को सिविल सप्लाई कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है, जिनके पास पहले से आधा दर्जन विभाग हैं। वह राज्यपाल के सचिव तो हैं ही, वहीं निदेशक जीरो बजट खेती, विशेष सचिव कृषि, प्रबंध निदेशक एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन तथा प्रबंध निदेशक  एग्रो पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड का जिम्मा भी देख रहे हैं। साथ ही निदेशक ऊर्जा का दायित्व अतिरिक्त रूप से सुदेश कुमार मोखटा को दिया गया है, जो कि बिजली बोर्ड में निदेशक वित्त एवं कार्मिक का दायित्व देख रहे हैं।