फड़णवीस ने किया संविधान का सम्मान

मुख्यमंत्री बोले, महाराष्ट्र में भाजपा अभी भी सबसे बड़ा दल

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि महाराष्ट्र में एनडीए को लोगों ने जनादेश दिया दिया था, जिसमें भाजपा और शिवसेना के गठबंधन में कुछ नई परिस्थितियां बन गई थीं, जिससे गठबंधन टूट गया। महाराष्ट्र में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में सामने आया, जिसके बाद राज्यपाल ने लोकतांत्रिक लोकतांत्रिक व्यवस्था के चलते भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। इस पर भाजपा ने एनडीए के एनसीपी नेता अजीत पवार के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा किया। अब राजनीतिक माहौल बदल जाने से भाजपा के मुख्यमंत्री फड़णवीस ने संवैधानिक व्यवस्था का सम्मान करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जो एक एक मर्यादित फैसला है। इस तरह के हालात महाराष्ट्र में पहली बार नहीं बने हैं, इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के दार साल के जश्न पूरे होने पर हाल ही में धर्मशाला में आयोजित हुई इन्वेस्टर मीट में साइन हुए प्रोजेक्ट को लेकर कुछ कार्य जमीनी स्तर पर शुरू करने को लेकर सरकार कोशिश कर रही है, जिसे लेकर सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की गई और प्रोजेक्ट में आ रही अड़चनों और बाधाओं को दूर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय सविधान दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के अनुसार देश के संविधान की खूबियों को ज्यादा से ज्यादा लोग जाने इसके लिए सरकार स्कूल और कालेजों में छात्राओं को संविधान के बारे में जानकारी दे रहे हैं, ताकि वे देश के संविधान के बारे में जान सकें।