फीजियोथैरेपिस्ट के पद भरेगा स्वास्थ्य महकमा

 शिमला –स्वास्थ्य विभाग अपने मेडिकल कालेजों में फिजियोथेरेपिस्ट के खाली पदों को भरेगा। राज्यपाल द्वारा अस्पतालों का दौरा करने के बाद यह कमी सामने आई थी, जिस पर उन्होंने नसीहत दी थी। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा जागा और सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए खाली पदों को भरने के आदेश दिए हैं। बता दें कि प्रदेश में दो बड़े मेडिकल कालेज हैं और फिजियोथेरेपी विभाग में पद 6 ही भरे गए हैं। मौजूदा समय में आईजीएमसी शिमला और टीएमसी कांगड़ा में 12 पदों का सृजन किया गया है। सृजित किए गए इन 12 में से छह पद खाली पड़े हैं। अब सरकार इन दो बड़े चिकित्सा संस्थानों के अलावा अन्य चार मेडिकल कालेजों में फिजियोथैरेपी विभाग को क्रियाशील करेगी। इसी तरह जिला अस्पतालों में भी फिजियोथैरेपी विभाग को क्रियाशील करने के साथ पदों का सृजन किया जाएगा। इन पदों को भरने के लिए मंत्रिमंडल से मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद इसे भरे जाने का क्रम शुरू हो जाएगा। मामला मंत्रिमंडल के ध्यान में लाया जा रहा है।