बस-बाइक की जोरदार टक्कर में महिला घायल

सलूणी-ज्वाला मार्ग के समीप पेश आया हादसा, बाइक सवार को भी आई चोटे

चंबा – शनिवार को सलूणी ज्वाला मार्ग पर बस और बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि बाइक चालक को भी गहरी चोटें आई हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को सीएचसी किहार ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बाइक चालक को छुट्टी दे गई जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया गया। वहीं मेडिकल कालेज चंबा में उपचार देने के बाद महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया है।  जानकारी के अनुसार शनिवार को उपमंडल सलूणी के चकोली हिमगिरि ज्वाला मार्ग पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे सिंयूल नाला के करीब हिमगिरि सदरुनी की ओर से चंबा की तरफ आ रही एक निजी बस की टक्कर सलूणी (शुक्राह) की तरफ से हिमगिररि की ओर जा रही मोटरसाइकिल से हो गई। जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार शुक्राह निवासी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि इसी गांव के बाइक चालक को भी चोटे आई हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र किहार ले जाया गया। बाद में तीसा थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों का जायजा लेने के साथ वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा डा. मोनिका ने बातया इस हादसे में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।