बाइक सवार से 438 ग्राम भुक्की बरामद

खैरी-सुंडला मार्ग पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा तस्कर, मामला दर्ज

चंबा – खैरी- सुंडला मार्ग पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान बाइकए सवार से 438 ग्राम भुक्की बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेने हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार चौहड़ा पुलिस चौहड़ा की टीम ने बंरगाल के समीप नाडू दा नाला में नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग का सिलसिला चला रखा था। इसी दौरान बंरगाल की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल को निरीक्षण के लिए रोका गया। पुलिस की पूछताछ में मोटरसाइकिल राइडर ने अपनी पहचान महिंद्र सिंह वासी गांव नयंगल तहसील जवाली जिला कांगड़ा के तौर पर बताई। पुलिस को महिंद्र सिंह की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर शक के आधार पर उसके बैग की तलाशी ली। बैग की तलाशी दौरान पुलिस ने 438 ग्राम भुक्की बरामद की।  आरोपी के खिलाफ  खैरी पुलिस थाना में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने मोटरसाइकिल सवार युवक से 438 ग्राम भुक्की बरामद किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ  नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।