बादल छाए, आज से बारिश-बर्फबारी

शिमला  – हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। आसमान में काले बादलों के घिरने के साथ शीतलहर के प्रवाह से राज्य में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें आगामी दिनों के दौरान तापमान में और गिरावट आ सकती है। विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य में दो से तीन नवंबर तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश व पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। राज्य में चार व पांच नवंबर को मौसम साफ बना रहेगा, जबकि छह व सात नवंबर को राज्य में फिर से मौसम तेवर दिखाएगा। वहीं, राज्य में शुक्रवार को दोपहर तक मौसम साफ बना रहा, मगर दोपहर बाद आसमान में बादलों के घिरने के साथ हवाएं भी चलीं।