झारखंड विधानसभा के लिए भाजपा ने 52 उम्मीदवारों की घोषणा की

नई दिल्ली –   भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज यहां 52 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को यहां हुई बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगायी गयी थी। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि समिति ने राज्य में विधानसभा के चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों के नामों का अनुमोदन कर उनकी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि बैठक में श्री मोदी के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह , सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, और चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।