भरमौर में नशे के खिलाफ निकाली रैली

एसडीएम मनीष सोनी ने युवाओं से नशे के खिलाफ एकजुट होकर आगे आने का किया आह्वान

भरमौर – उपमंडल मुख्यालय में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में नशे के खिलाफ रैली का आयोजन किया गया। यह रैली लघु सचिवालय परिसर पट्टी से होकर पुराना बस स्टैंड से लेकर चौरासी मंदिर परिसर तक निकाली गई। उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने रैली में शामिल विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देता है नशे की लत से पीडि़त व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर भी बोझ बन जाता है। उन्होंने युवाओं से नशे के खिलाफ  एकजुट होकर आगे आने का आह्वान  किया। खंड विकास अधिकारी भरमौर महिंद्र राज ठाकुर ने बताया कि भरमौर उपमंडल में नशीले पदार्थों और शराब के सेवन के रोकथाम पर राज्य स्तरीय अभियान के तहत 17 नवंबर को विभिन्न पंचायत कार्यालयों में नशा प्रवृत्ति पर मंथन किया जाएगा 20 नवंबर को महिला मंडल व महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा चिंतन किया जाएगा। 25 नवंबर को हॉट स्पॉट की पहचान कर वहां पर पोस्टर व बैनर लगाए जाएंगे। 30 नवंबर को खंड स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। पहली दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स के प्रकोप में बढ़ोतरी व वृद्धि मे नशे की भूमिका पर पंचायतों में बैठक आयोजित की जाएंगी तथा पांच दिसंबर को महिला मंडल व सहायता समूह द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। दस दिसंबर को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के प्रशिक्षुओं द्वारा विषय पर संवाद व चर्चा की जाएगी और 15 दिसंबर को पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में प्रत्येक पंचायत घर के प्रांगण में समाज को नशा मुक्त करने के लिए शपथ ली जाएगी। इस रैली में भरमौर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, महिला व युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह सदस्ययों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।