भारत के लिए लकी होल्कर स्टेडियम

यहां कभी नहीं हारी टीम इंडिया, बांग्लादेशी पहली बार दिखाएंगे दम

इंदौर – इंदौर का होल्कर स्टेडियम भारतीय कप्तान विराट कोहली के शानदार करियर के दूसरे दोहरे शतक का गवाह है। होल्कर स्टेडियम में भारत और बंगलादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गुरुवार से खेला जाना है। होल्कर मैदान पर भारत का यह दूसरा टेस्ट मैच होगा, जबकि बांग्लादेश की टीम इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेलेगी। दोनों देशों के बीच इससे पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए 2-1 से जीता था। इस मैदान पर इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच अक्तूबर, 2016 में खेला गया था, जिसे भारत ने 321 रन के बड़े अंतर से जीता था। भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 557 रन बनाकर घोषित की थी, जिसमें कप्तान विराट कोहली ने 211 और अजिंक्या रहाणे ने 188 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की पहली पारी 299 रन पर सिमट गई थी। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 81 रन पर छह विकेट लिए थे। भारत ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 216 रन पर घोषित कर न्यूजीलैंड के सामने 475 रन का लक्ष्य रख दिया। भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 101 रन बनाए। विशाल लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की टीम 153 रन पर ढेर हो गई। अश्विन ने दूसरी पारी में 59 रन पर सात विकेट लेकर मैच में 13 विकेट पूरे किये और प्लेयर ऑफ दि मैच के साथ प्लेयर ऑफ दि सीरीज भी बन गए। कप्तान विराट के लिए साल 2016 काफी शानदार रहा था, जिसमें उन्होंने तीन दोहरे शतक बनाए थे। वर्ष 2016 में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ नार्थ साउंड में 200 रन और इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 235 रन बनाए थे। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में नाबाद 254 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले विराट अपने करियर में 26 शतक बना चुके हैं और सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त 19वें स्थान पर हैं। आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ के नाम भी 26 शतक हैं। स्मिथ 937 अंकों के साथ दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, जबकि विराट 926 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। दोनों के बीच मात्र 11 अंकों का फासला है और दो मैचों की इस सीरीज में विराट के पास स्मिथ से आगे निकलने और नंबर एक बनाने का पूरा मौका रहेगा। इस सीरीज में भारतीय उपकप्तान रहाणे के पास टेस्ट करियर में 4000 रन पूरा करने का शानदार मौका रहेगा। रहाणे अब तक 61 टेस्टों में 3975 रन बना चुके हैं और उन्हें 4000 रन पूरे करने के लिए मात्र 25 रन की जरूरत है।

बेहद सपोर्टिंग है इंदौर की पिच

इंदौर – भारत और बांग्लादेश के बीच 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी है। अब टीम का सारा ध्यान टी-20 से टेस्ट की तरफ मुड़ गया। भारत और बांग्लादेश की टीमें इंदौर पहुंच गई हैं और प्रैक्टिस में जुट गई हैं। ऐसे में इंदौर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में पिच को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। टीम इंडिया ने अपनी गेंदबाजी से पिच के रुख को हर बार मात दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 की जीत के बाद कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि उनकी दिली इच्छा है कि टीम इंडिया अपनी इक्वेशन में से पिच को बाहर कर दें और अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले एक बार फिर पिच को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।  एमपीसीए के प्रमुख क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान का कहना है कि यहां की पिच सपोर्टिंग पिच है, जो सबके लिए सहायक होगी। चौहान ने बताया, यह अच्छी विकेट है। इसमें हर व्यक्ति के लिए कुछ न कुछ मौजूद है। पिच पांचों दिन अच्छी रहेगी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से इंदौर में बादल छाए हुए हैं। इससे तैयारियों पर भी असर पड़ा है। चौहान के अनुसार, पिच को कवर करके रखा गया है, ताकि सरफेस को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों से मौसम परेशानी बना हुआ है, लेकिन हमने पूरी तैयारी की है। अब मौसम भी साफ है।

मुकाबलों पर एक नजर

एकमात्र टेस्ट में टीम इंडिया का रिकार्ड

(8-11 अक्तूबर, 2016) भारत बनाम न्यूजीलैंड, 321 रन से जीत 

पांच वनडे मैच; सभी जीता भारत

(15 अप्रैल, 2006) भारत बनाम इंग्लैंड, भारत सात विकेट से जीता 

(17 नवंबर, 2008) भारत बनाम इंग्लैंड, भारत की 54 रन से जीत

(8 दिसंबर, 2011) भारत बनाम विंडीज, भारत 153 रन से विजयी

(14 अक्तूबर, 2015) भारत बनाम अफ्रीका, 22 रन से जीता

(24 सितंबर, 2017) भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारत पांच विकेट से जीता 

टीम इंडिया ने जीता टी-20 इंटरनेशनल

(22 दिसंबर, 2017) भारत बनाम श्रीलंका, 88 रन से जीता भारत