भीड़ जुटाने से नहीं आता निवेश

सरकार की इन्वेस्टर मीट पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का तंज

शिमला – वीरभद्र सिंह लंबे समय के बाद मंगलवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे, तो सरकार के खिलाफ बोलने से नहीं चूके। यहां गुरु नानकदेव जी के प्रकाशोत्सव के मौके पर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंचे वीरभद्र सिंह ने कहा कि भीड़ जुटाने से निवेश नहीं आता है, इसके लिए जमीन पर काम करना पड़ता है। वीरभद्र सिंह से मीडिया ने जब सरकार की इन्वेस्टर मीट को लेकर सवाल कर दिया, तो उन्होंने कहा कि वहां केवल भीड़ जुटी थी। निवेश के नाम पर भीड़ जुटाई गई, लेकिन यह पता नहीं कि कौन निवेशक था। केवल भीड़ जुटाने से निवेश नहीं आता है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि निवेशकों को आमंत्रित करके भीड़ इकट्ठी करने से प्रदेश में निवेश नहीं आएगा, बल्कि प्रदेश में निवेश लाने के लिए सरकार को जमीनी स्तर पर काम करना होगा, जो सरकार अभी तक कर नहीं पाई है। उधर, वीरभद्र सिंह से अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर कोर्ट के आदेश को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के वह भी पक्षधर रहे हैं और कोर्ट ने भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला लिया है, वह स्वागत योग्य है। पूर्व मुख्यमंत्री पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे, लेकिन अब स्वस्थ होते ही हर वर्ष की भांति इस बार भी गुरु नानकदेव जी की जयंती पर शिमला कार्ट रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री ने सिख धर्म के लोगों को गुरु नानकदेव जी के प्रकाश उत्सव की बधाई दी और सभी के जीवन में सुख शांति की कामना की। उनके साथ उनकी पत्नी पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह,कांग्रेस नेता अमित नंदा, हरिकृष्ण हिमराल,व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्र जीत सिंह व कई अन्य नेता साथ रहे।