मंत्रिमंडल की बैठक आज कई भर्तियों को मंजूरी तय

शिमला। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को होने जा रही है। इन्वेस्टर्स मीट के महाआयोजन के बाद यह पहली बैठक हो रही है। बैठक सुबह 11 बजे सचिवालय में होगी, जिसमें कई अहम फैसले होने तय हैं। सूत्रों के अनुसार कुछ विभागों में नई भर्तियों के मामले मंजूरी के लिए भेजे गए हैं। शिक्षा विभाग में तीन हजार भर्तियों का पिटारा खोलने का प्रस्ताव भी गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग में भी डाक्टरों समेत फार्मासिस्ट व कुछ अन्य पदों के मामले भेजे हैं। केबिनेट बैठक में इन्वेस्टर्स मीट के आगे की रणनीति पर भी मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि सरकार इस बैठक में अपने दो साला जश्न की जगह भी तय कर देगी। वहीं, विधानसभा के विंटर सेशन को लेकर भी इसमें चर्चा होनी संभावित है।