मजदूरों ने वापस लिए आरोप

बैरास्यूल पावर स्टेशन सुरंगानी में विवाद थमा, प्रदर्शनकारियों ने बंद किया धरना

सुरंगानी –बैरास्यूल पावर स्टेशन सुरंगानी में ठेकेदार के माध्यम से तैनात छह मजदूरों को नौकरी से हटाने को लेकर जारी गतिरोध मंगलवार को थम गया है। मंगलवार को समझौता वार्ता के दौरान नौकरी से हटाए मजदूरों ने तमाम आरोपों को वापस ले लिया है। इसके साथ ही ठेकेदार ने मजदूरों को दोबारा से काम पर रहने को लेकर हामी भर दी। इसके साथ ही मजदूरों ने पारिवारिक सदस्यों व ग्रामीण संग जारी धरना- प्रदर्शन पर भी विराम लगा दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बैरास्यूल पावर स्टेशन सुरंगानी में ठेकेदार के माध्यम से तैनात छह मजदूरों को काम से निकाल दिया गया था। इसके बाद मजदूरों ने बैरास्यूल पावर स्टेशन के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कई संगीन आरोप लगाने के साथ ही धरना- प्रदर्शन आरंभ कर दिया था। मंगलवार को भी मामले को सुलझाने के लिए बैठक बुलाई गई थी, जो कि बेनतीजा रही थी। मंगलवार को दोबारा से ठेकेदार व मजदूरों के मध्य समझौता वार्ता रखी गई। इस बैठक के दौरान मसले का हल निकाल लिया गया है। ठेकेदार ने काम से हटाए सभी छह मजदूरों को दोबारा से नियुक्ति की बात कही है। ठेकेदार के इस आश्वासन के बाद मजदूरों ने पूर्व में लगाए गए आरोपों को वापस ले लिया है। बहरहाल, बैरास्यूल पावर स्टेशन सुरंगानी में पिछले पांच-छह दिनों से मजदूरों व ठेकेदार के मध्य उपजे विवाद को मंगलवार को आम सहमति से सुलझा लिया गया है।