मयंक अग्रवाल का तीसरा टेस्ट शतक, भारत 230 रन के पार

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 150 रन पर ढेर हो गई. भारत ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 225 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल (111 रन) और अजिंक्य रहाणे (50 रन) क्रीज पर हैं.

मयंक अग्रवाल का तीसरा टेस्ट शतक

मयंक अग्रवाल ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाया है. यह मयंक के टेस्ट करियर का तीसरा शतक है. मयंक अग्रवाल ने इस दौरान 183 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्का लगाया. मयंक अग्रवाल ने 60वें ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन दौड़कर अपना शतक पूरा किया. मयंक अग्रवाल के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी है. मयंक अग्रवाल ने पिछले महीने विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 215 रन की पारी खेली थी. यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक था. अग्रवाल ने इस मैच में 371 गेंदों का सामना किया जिनमें 23 चौके और 6 छक्के लगाए.