महिला खिलाड़ी नहीं किसी से कम

पुलिस मीट में पहली बार मिला दमखम दिखाने का मौका, अफसरों-राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने थपथपाई पीठ

धर्मशाला –    तनाव और वर्दी की लगातार ड्यूटी से हटकर पहली बार हिमाचल की महिला पुलिस कर्मियों को भी पुरुषों की तरह खेलों में भागेदारी सुनिश्चत करने का असवर दिया गया है। इस नए निर्णय से जहां महिला खिलाड़ी खुश हैं, वहीं महिला व पुरुष अधिकारी भी इस फैसले को स्वागत योग्य बता रहे हैं। नई पहल की राज्यपाल बंड़ारू दतात्रेय ने भी खूब प्रशंसा की है। भले ही अधिकतर खिलाड़ी अनुभवी नहीं हैं, लेकिन उनके उम्दा प्रदर्शन को देखने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए खूब भीड़ जुट रही है, जिससे महिला पुलिस खिलाडि़यों में खासा उत्साह है और वह भविष्य में बेहतर खेल प्रदर्शन करने का भी दावा कर रही हैं। धर्मशाला में महिला पुलिस जवान करीब छह तरह की खेलों में भाग ले रही हैं। इसमें वालीबाल, एथलेटिक्स, लांगजंप, शॉटपुट, बैडमिंटन और कबड्डी सहित अन्य खेल शामिल हैं। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भी खूब समा बांधा जा रहा है। उधर, अपनी टीम के साथ तमाम व्यवस्थाओं को अंजाम देने वाले डीआईजी नॉर्थ संतोष पटियाल का कहना है कि पुलिस विभाग ने पुरुषों के साथ-साथ महिला खिलाडि़यों को भी खेलों में अवसर प्रदान किया है। प्रदेश भर की महिला पुलिस खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में दम दिखा रही हैं, जिससे उन्में खासा उत्साह है। राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने भी हिमाचल पुलिस द्वारा महिला पुलिस खिलाडि़यों की भागेदारी अधिक से खेलों में सुनिश्चत करने के निर्णय की खूब ही प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि खेलें जीवन में परिर्वतन और उमंग लाती है। पुलिस की ड्यूटी सख्त और तनाव भरी होती है, ऐसे में पुरुष खिलाडि़यों की तरह महिला खिलाडि़यों को भी अवसर देना अच्छी व सराहनीय पहल है।

आज खेले जाएंगे फाइनल

धर्मशाला – 51वीं पुलिस स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट के दूसरे दिन जबरदस्त मुकाबले खेले गए। टीमों ने अपने-अपने इवेंट के क्वार्टर व सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महत्त्वपूर्ण गेम्स के मंगलवार को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।