मोटर व्हीकल एक्ट पर चर्चा आज

परिवहन मंत्री ने बुलाए अधिकारी, सभी से ली जाएगी राय

शिमला –हिमाचल प्रदेश में मोटर व्हीकल एक्ट को किस स्वरूप में लागू किया जाएगा, इसपर मंथन शुरू हो रहा है। शनिवार को इस संबंध में परिवहन अधिकारियों की बैठक बुलाइ गई है जिसमें अफसरों से पूछा जाएगा कि उन्होंने इसको लेकर क्या सोचा है। क्या-क्या कठिनाइयां किस दिशा में सरकार के सामने हैं, इस पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही तय किया जाएगा कि मोटर व्हीकल एक्ट किस तरह से लागू हो। बता दें कि केंद्र सरकार ने नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया है और अब राज्यों पर निर्भर करता है कि वह इसे किस रूप में लागू करेंगे। इसको लेकर अभी अधिकारी खुद चर्चा कर चुके हैं, लेकिन उसमें क्या कुछ सामने आया है, इस पर बात शनिवार को की जाएगी।  शनिवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक होगी। इस बैठक में जो निष्कर्ष निकलेगा, उसे एक रिपोर्ट के आधार पर कैबिनेट को भेजा जाएगा। इसके बाद मामला कैबिनेट में ही तय किया जाना है कि आखिर यहां पर कैसे नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो। बता दें कि जब से केंद्र सरकार ने इसे लागू किया है, तब ये हिमाचल के वाहन चालकों में भी भय है। लोग  चालान की बड़ी रकम से भयभीत हैं। यही वजह है कि यहां पर वाहनों के चालान की दर में कमी आई है। यहां लोगों को जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग एक बड़ी मुहिम चलाए हुए है। प्रदेश के लोगों में इससे नाराजगी भी है, परंतु अब केंद्र सरकार नियमों को सख्त कर चुकी है। ऐसे में प्रदेश सरकार अपने स्तर पर इसमें कितनी राहत दे सकती है, इसका फैसला होना है। बताया जा रहा है कि वाहन चालकों में जागरूकता के लिए चलाई जा रही मुहिम के बाद प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में भी कमी आई है। इसमें करीब 11 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।