मोदी की विदेश यात्राओं का कूटनीतिक लाभ मिला : जयशंकर

नई दिल्ली –  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की विदेश यात्राओं से कूटनीतिक स्तर तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के मामले में देश को काफी फायदा हुआ है और पाकिस्तान को छोड़कर सभी पड़ोसी देशों के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं। श्री जयशंकर ने विदेश नीति को बढावा देने के लिए हाल की उच्च स्तरीय यात्राओं के बारे में आज राज्यसभा में एक वक्तव्य दिया। सदस्यों के स्पष्टीकरणों का जवाब देते हुए उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि किसी भी देश के साथ समझौते या अंतर्राष्ट्रीय समझौता करने के दौरान देश हित के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री की हाल की विदेश यात्राओं का कूटनीति लाभ मिला है। पाकिस्तान ने हाल ही में हमारे एक आंतरिक मामले को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का प्रयास किया लेकिन इससे देश के हितों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और हम सभी देशों को अपनी बात समझाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि भारत के पाकिस्तान को छोड़कर सभी पडोसी देशों के साथ अच्छे संबंध हैं और इस मामले में हम ‘पडोसी पहले’ की नीति पर काम कर रहे हैं। भारत ने पड़ोसियों को स्पष्ट कर दिया है कि वह उनके साथ खुले दिल से काम करने तथा संबंधों को मजबूत बनाने का पक्षधर है। विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के बारे में केवल इतना ही कहा कि वह एक ‘अनूठा’ पड़ोसी है तथा दूसरों से भिन्न है।