राजधानी में एक साथ देश भर के सचिवालय कर्मियों ने लगाए ठुमके।

शिमला में इन दिनों देश भर के सचिवालय कर्मचारी जुटे हुए हैं। यहां 43 वीं अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाएं कबड्डी प्रतियोगिता चल रही है, जो आज समाप्त होगी। शिमला के कोटशेरा कॉलेज के ऑडिटोरिम में चल रही इस प्रतियोगिता में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बाहर से आए कर्मचारियों और हिमाचल सरकार के सचिवालय कर्मचारियों ने खूब जश्न मनाया। पहाड़़ी व पंजाबी गानों की धुनों पर खूब ठुमके लगाए। पहली दफा शिमला में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर से सचिवालय के कर्मचारी पहुंचे हैं। बाहर से आए लोगों ने यहां की मेजबानी को खूब सराहा और शिमला में घूमने का भी पूरा आनंद उठाया। सचिवालय स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसका शुभारंभ किया था।