राजनीति के पालने में सिर्फ झुलाने का काम

ऊना – इन्वेस्टर मीट को मुख्यमंत्री ने राजनीति के पालने में झुलाने का काम किया, लेकिन प्रदेश को झुनझुना ही मिला। राजनीतिक कार्यक्रम बनाने के बावजूद सीएम प्रदेश के लिए कुछ प्राप्त नहीं कर पाए। ये शब्द इन्वेस्टर मीट के पहले दिन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दूसरी बार धर्मशाला आए और दोनों बार हिमाचल को धोखा देकर गए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उनकी टीम जिम्मेदार है, जो प्रधानमंत्री के समक्ष प्रदेश के हितों की न तो कोई मांग रख पाए, न ही प्रदेश के मसलों को उठा पाए। उन्होंने कहा कि इस बार तो लोकसभा चुनावों में जीत के बाद पहली बार आए थे, शगुन के नाते ही कुछ दे जाते, वह भी नहीं देकर गए। यह प्रदेश सरकार व भाजपा नेतृत्व की असफलता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री ने टीस दी है, उपदेश देने का काम किया है कि पैकेज नहीं मिलेगा। यह पहाड़ी प्रदेशों के साथ दोहरा व्यवहार प्रधानमंत्री का है।