राम रहीम से नहीं मिल पर रही हनीप्रीत

पंचकूला – पंचकूला हिंसा आरोपी व डेरा प्रमुख की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को राम रहीम से नहीं मिलने दिया जा रहा है। छह नवंबर को जमानत मिलने के बाद से ही हनीप्रीत डेरा में रह रहीं है। हनप्रीत जेल से बाहर आने के बाद से लगातार डेरा प्रमुख से मिलने का प्रयास कर रही है, लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है। हनीप्रीत ने अपने वकील के जरिए राम रहीम से मुलाकात के लिए महानिदेशक (जेल) को पत्र लिखा है। लेकिन डीजीपी ने हनीप्रीत के पत्र पर कोई फैसला नहीं लिया है। अगर डीजीपी की तरफ राम रहीम से मुलाकात को लेकर अनुमति नहीं दी जाती, तो हनीप्रीत अदालत का सहारा ले सकती है। वहीं हनीप्रीत के वकील डा. एपी सिंह का कहना है कि हनीप्रीत अब जेल से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि गुरमीत राम रहीम से मिलने के लिए हनीप्रीत पर पांबदी लगाना सरासर मौलिक अधिकारों का हनन है। बता दें कि हनीप्रीत की मुलाकात राम रहीम से उसी दिन हुई थी, जब अदालत ने उनको सजा सुनाई थी। अंबाला जेल से बाहर आने के बाद से ही हनीप्रीत लगातार राम रहीम से मिलने की कोशिश कर रहीं हैं । जानकारी के अनुसार हनीप्रीत ने अपने वकील के माध्यम से महानिदेशक को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए वकील ने पूछा है कि आखिर उनके मुवक्किल को बिना किसी ठोस आधार के राम रहीम से मिलने पुर रोका जा रहा है। उनके वकील का कहना है कि हनीप्रीत की मुलाकात न होने देना मौलिक अधिकारों का हनन है, साथ ही यह कानून की नजर में सही नहीं है।