राहगीर से 428 ग्राम चरस बरामद

चंबा- तीसा मार्ग पर एसआईयू की टीम ने पकड़ी नशे की खेप

चंबा – चंबा- तीसा मार्ग पर पुलिस की एसआईयू सैल की टीम ने राहगीर से 428 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। आरोपी को शनिवार को अदालत से रिमांड लेने के बाद आरोपी से चरस खेप की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।  जानकारी के अनुसार शुवार दोपहर बाद एसआईयू सैल की टीम ने कैंथली के समीप गुनु नाला के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल का कार्य चला रखा था। इसी दौरान कैंथली की ओर से पैदल आ रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा मौके से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम को व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर तुरंत पीछा कर दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में व्यक्ति ने अपनी पहचान दीवान चंद वासी गांव सोथी तहसील चुराह के तौर पर बताई। पुलिस ने दीवान चंद के बैग की शक के आधार पर तलाशी दौरान 428 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी के खिलाफ  चरस तस्करी को लेकर सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने तीसा मार्ग पर एक राहगीर के 428 ग्राम चरस बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने दोहराया कि चरस माफिया की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है।