रुपए में गिरावट चिंताजनक

-डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिस प्रकार थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में भव्य स्वागत हुआ, शायद वह साउथ एशिया देशों में प्रखर नेता होंगे, जो वहां 16 देशों के समुदाय को संबोधित करने गए थे तथा उन्हें भारत में उद्योग लगाने का न्योता देने गए थे। शायद बहुत से देश भारत में उद्योग लगा लें, पर उस पांच ट्रिलियन रुपए की अर्थव्यवस्था का क्या होगा, जिसका रुपया दिन प्रति दिन गिरता जा रहा है और वह डालर के मुकाबले 70 से 72 रुपए प्रति डालर पहुंच गया है। वैसे तो अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद अगर किसी प्रधानमंत्री का नाम आता है तो वह भारत के नरेंद्र मोदी हैं।