रोजगार मेले में 270 युवाओं को मिली नौकरी

चंबा – प्रदेश श्रम रोजगार विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय चंबा के तत्त्वावधान में शुक्रवार को डिग्री कालेज चंबा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में विरला, विप्रो एवं वर्धमान जैसी एक दर्जन से अधिक नामी कंपनियों ने भाग लिया। वहीं मेले में मेले में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आठ सौ से युवाओं ने भाग लिया। जिनमें से 270 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। जिसमें आठवीं पास 13, 10वीं पास 25, बारहवीं पास 151, स्नातक 23, आईटीआई 51, डिप्लोमाधारक चार वहीं तीन स्नात्कोत्तर युवा शामिल हैं। मेले में युवाओं की काउंसिलिंग भी की गई। इस दौरान चयनित हुए युवाओं को प्रदेश एवं साथ लगते राज्य पंजाब में रोजगार प्रदान किया जाएग। इससे पहले रोजगार मेले में उपमंडल अधिकारी मंडल चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिला रोजगार अधिकारी ने मुख्यातिथि एवं अन्य विष्टि अतिथियों को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि चंबा के कुशल, दक्ष, पढ़े लिखे, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई पास युवक-युवतियों के लिए रोजगार प्रदान करने हेतु इस मेले का आयोजन सरकार की आदेशा एवं निर्देशानुसार किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर राकेश राठौर, डा. ज्योतिंद्रा ठाकुर, प्रोफेसर परविंदर कुमार, डा. महिंद्र सलारिया, प्रोफेसर रघुवीर सिंह, प्रोफेसर अविनाश सहित अन्य मौजूद रहे।