रोहतांग से बर्फ साफ, आज दौड़ेंगी गाडि़यां

मनाली – मिशन रोहतांग पर डटे बीआरओ को सोमवार देर रात कामयाबी हाथ लगी है। रोहतांग दर्रे के दोनों छोर जहां बीआरओ ने मिला दिए हैं, वहीं मंगलवार को दर्रे से वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में जहां कबायलियों की दिक्कतें कुछ हद तक कम होंगी, वहीं जल्द ही लाहुल में जनजीवन भी पटरी पर लौट आएगा। गौर हो कि भारी बर्फबारी के चलते जहां रोहतांग दर्रे को बहाल करना बीआरओ के लिए चुनौती बना हुआ था। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मौसम अगर साफ रहा तो मंगलवार को रोहतांग दर्रे से वाहनों की आवाजाही भी शुरू करवा दी जाएगी। ऐसे में सबसे पहले रोहतांग दर्रे से जहां लाहुल में फंसी सेब की फसल को घाटी से बाहर निकाला जाएगा, वहीं रोहतांग दर्रे से लोगों को भी आर-पार करवाया जाएगा। बीआरओ ने जहां बीते शनिवार से ही दर्रे की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया था, वहीं सीमा सड़क संगठन ने मिशन रोहतांग को सफल बनाने के लिए अपनी तीन टीमों को तैनात किया था। सोमवार देर रात जहां रोहतांग दर्रे के दोनों छोर को मिलाने में  बीआरओ ने कामयाबी हासिल की है। बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर का कहना है कि रोहतांग दर्रे की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया था। सोमवार देर रात दर्रे के दोनों छोर मिल गए हैं।  ऐसे में बीआरओ प्रयास करेगा कि मंगलवार को दर्रे से वाहनों की आवाजाही करवाई जा सके। मंगलवार सुबह बीआरओ की एक विशेष टीम दर्रे का जायजा लेगी उसके बाद यहां वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी।

रोहतांग टनल से गुजारे गए वाहन

दर्रे के बंद होने के बाद सोमवार को भी रोहतांग टनल से लोगों को आर-पार करवाया गया। सुरंग के माध्यम से लाहुल की तरफ से सोमवार को 31 गाडि़यां जहां मनाली की और भेजी गईं, वहीं मनाली से लाहुल की तरफ 24 गाडि़यों को भेजा गया।