विजेंदर के सामने मिडलवेट चैंपियन अदामू

दुबई – भारत के स्टार मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह 22 नवंबर को दो बार के कामनवैल्थ सुपर मिडलवेट चैंपियन चार्ल्स अदामू से दुबई के केजार्स पैलेस में भिड़ेंगे। चैंपियनशिप में विश्व के दिग्गज मुक्केबाज़ों में डब्ल्यूबीओ वर्ल्ड सुपर लाइटवेट वर्ग के नंबर वन जैक कैटेरॉल, डब्ल्यूबीओ वर्ल्ड बेंटमवेट नंबर-4 थामस पैट्रिक वार्ड और अन्य मुक्केबाज़ हिस्सा लेंगे। डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक और ओरिएंटल सुपरमिडलवेड चैंपियन विजेंदर सिंह 10 राउंड की बाउट में अदामू से भिड़ेंगे। 34 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज़ विजेंदर ने इस वर्ष जुलाई में माइक स्नाइडर को यूएस में पदार्पण मुकाबले में हराकर पेशेवर करियर का 11वां मैच जीता था। उनके 42 वर्षीय विपक्षी अदामू भी खासे अनुभवी हैं। विजेंदर ने मैच को लेकर कहा कि दो महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद मैं जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मेरी यह बाउट विश्व खिताब की तैयारियों में मददगार होगी, जिसके लिए मैं 2020 में उतरूंगा। मुझे यकीन है कि दुबई में मेरी पदार्पण बाउट रोमांचक होगी।