विदेश भेजने के नाम पर ठगे एक लाख

मैहतपुर – क्षेत्र के एक गांव सासण निवासी ने रैंसरी के रहने वाले ट्रैवल एजेंट पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का आरोप जड़ा है। पीडि़त गुरबख्श चंद ने इस संबंध में जिला परिषद सदस्य पंकज सहौड़ को शिकायत पत्र भी सौंपा है। गुरबख्श चंद ने कहा है कि उन्होंने अपने पुत्र पंकज मल्ली को अपने ही रिश्तेदार और रैंसरी निवासी ट्रैवल एजेंट के माध्यम से दोहा कतर भेजा था, जिसकी एवज में ट्रैवल एजेंट ने गुरबख्श चंद से एक लाख रुपए लिए थे। करीब एक महीना पंकज मल्ली वहां रहा, लेकिन उसे कोई काम नहीं दिलाया गया। जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़ का कहना है कि मामले को जिला परिषद ऊना के माध्यम से पुलिस के समक्ष उठाया जाएगा।