विधायक आशा कुमारी ने किया एनएच का निरीक्षण

बनीखेत – पठानकोट एनएच मार्ग पर देवीदेहरा के समीप बरसात में हुए भू-स्ख्लन से गिरे मलबे को न हटाए जाने से वाहन चालकों व राहगीरों को काफी मुश्किलें पेश आ रही है। एनएच के इस संकरे हिस्से गुजरते वक्त जहां दुर्घटना का अंदेशा बना हु है वहीं ट्रैफिक जाम की समस्या भी गंभीर होकर रह गई है। गुरुवार को हलके की विधायक आशा कुमारी ने पठानकोट एनएच के इस हिस्से का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एनएच से मलबा न हटाए जाने की वजह के बारे में जानकारी भी हासिल की। इस दौरान विधायक आशा कुमारी को बताया गया कि एनएच के इस मलबे को वन विभाग नाले में नहीं गिराने दे रहा है। जिसके चलते ठेकेदार मलबे को नहीं हटा पा रहा है। इस पर विधायक ने मोबाइल पर वनमंडलाधिकारी डलहौजी से बातचीत कर वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल करने के साथ ही कहा कि हम मानते हैं कि नाले में मलबा नहीं फेंकना चाहिए, लेकिन डंपिंग साइट देना भी वन विभाग की जिम्मेदारी है। विधायक आशा कुमारी ने डीसी चंबा को वन विभाग व एनएच के शीर्ष अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाकर तुरंत समस्या का हल निकालने को कहा है। डीसी चंबा ने विधायक को आश्वस्त किया है कि जल्द दोनों विभागों की संयुक्त बैठक बुलाकर समस्या का हल कर दिया जाएगा। इस मौके पर विधायक के संग विनय महाजन व नीरज शर्मा भी मौजूद रहे।