विधायक-विभाग बताएं, कितने पैसे दिए

पार्किंग के लिए हो रही बयानबाजी पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने मांगा जवाब

चंबा – जिला मुख्यालय चंबा में बनने वाली मल्टीपल पार्किंग को लेकर हर रोज हो रही अलग-अगल बयानबाजी को ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं एमसी सुल्तानपुर वार्ड करतार ठाकुर ने अनुचित करार दिया है। उन्होंंने पार्किंग निर्माण को लेकर सरकार से कितनी राशि स्वीकृत हुई, कितनी राशि जारी हुई, एमसी की ओर से लोक निर्माण विभाग को चार करोड़ की पहली किस्त कब और कैसे जारी की को लेकर स्टैंड क्लीयर न होने से सदर विधायक सहित विभाग को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि चंबा में बनने वाली पार्किंग के लिए अगर 25 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है, साथ ही चार करोड़ की पहली किस्त एमसी की ओर से लोक निर्माण विभाग को जारी की गई है, तो इसके आधिकारिक दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जाए। ताकि  जनता को हकीकत का पता चल सके। उन्होेंने कहा कि जब उन्होंने एमसी कार्यालय में पार्किंग निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग के लिए जारी की गई चार करोड़ रुपए की राशि को लेकर जानकारी जुटाई तो, कार्यालय द्वारा इसे सिरे से खारिज करते हुए किसी तरह की किस्त जारी न होने की बात कही। लिहाजा उन्होंने इसे लेकर सभी तरह के आधिकारिक दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में पार्किंग स्थल समय की मांग है, और जल्द इसका निर्माण किया जाना चाहिए न किइस पर अलग-अगल बयानबाजी कर लोगों को भ्रमित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पार्किंग समस्या मुख्यालय की प्रमुख समस्या है ओर इसका हल जल्द होना अति आवश्यक है।