विरोधियों पर कन्हैया का सवाल- जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी खराब तो क्यों मिलता है बेस्ट यूनिवर्सिटी का अवॉर्ड?

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हॉस्टल फीस की बढ़ोतरी पर विवाद बढ़ता जा रहा है. छात्र लगातार यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और फीस वापसी की मांग कर रहे हैं. इस बीच JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने छात्रों पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग JNU का नाम बदनाम कर छात्रों का भविष्य खराब करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने सवाल भी किया कि अगर JNU की सब्सिडी पर सवाल हैं तो सांसदों को मिलने वाली सब्सिडी से दिक्कत क्यों नहीं है.

आजतक से बात करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा, ‘जो लोग कह रहे हैं कि टैक्सपेयर का पैसा बर्बाद हो रहा है, तो टैक्स के पैसे से पीएम के लिए 4 करोड़ की कार, गुजरात सीएम के लिए 192 करोड़ का प्लेन क्यों खरीदना चाहिए. सांसदों को सब्सिडी का खाना, लुटियंस जोन में फ्री में घर क्यों मिलना चाहिए, अगर टैक्सपेयर के पैसे का ही सवाल है.’