शिक्षाएं जीवन में अपनाने का आह्वान

अंबाला के उपायुक्त अशोक कुमार ने दी 550वें प्रकाश उत्सव की बधाई

अंबाला – उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव पर्व की बधाई देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी ने जात-पात को समाप्त करने और सभी को समान दृष्टि से देखने की दिशा में कदम उठाया था। आज के इस भौतिकवादी युग में हम गुरु की शिक्षाओं को अपनाकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने 11 वर्ष तक उत्तर भारत के अनेक स्थानों पर घूम-घूमकर मानव जगत को परमात्मा का संदेश सुनाया। उन्होंने इस मौके पर अंबाला जिले को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पोलोथीन का प्रयोग न करने बारे धार्मिक संस्थाओं से आह्वान भी किया। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन के दौरान शहर के मुख्य बाजारों में गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में फ्लैक्स बोर्ड पर संदेश के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने आहवान भी किया गया है।

नगर कीर्तन का भव्य स्वागत

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को मंजी साहिब गुरुद्वारा से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। पंच प्यारों की अगवाई में भव्य पालकी पर श्रद्धालुओ ने माथा टेका। सभी जगहों पर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह चाय एवं जलपान का लंगर भी लगाया गया। यह नगर कीर्तन मंजी साहिब गुरुद्वारा से शुरू होकर मीरी-पीरी चौक, नाहन हाउस, जगाधरी गेट, पटेल रोड़, सरार्फा बाजार, गैंडा मल धर्मशाला, शुकल कुंड रोड, कपड़ा मार्किट, नदी मोहल्ला, पंचायती गुरुद्वारा, रेलवे रोड़, तंदुरा बाजार, पुरानी मंडी से होते हुए वापस मंजी साहिब गुरुद्वारे में आकर संपन्न हुआ। नगर कीर्तन के दौरान अंबाला पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बैंड की, गुरुद्वारा रामनगर के बच्चों की टीम ने रैंप शो भी किया।