शिक्षा विभाग में तीन हजार नौकरियां

कैबिनेट में जाएगा मामला, 18 नवंबर को होगी प्रदेश सरकार की बैठक

शिमला – प्रदेश के शिक्षा विभाग में नौकरियों का पिटारा खुलेगा। सूत्रों के अनुसार प्राथमिक शिक्षा में खाली पड़े अध्यापकों के अलग-अलग श्रेणियों के पदों को भरने का प्रस्ताव इस कैबिनेट में लाया जाएगा। काफी समय से इन रिक्तियों को लेकर चर्चा चल रही थी और विभाग पूरी जानकारी जुटाने में लगा था। अब विभाग ने कैबिनेट की मंजूरी के लिए मामला सचिवालय को भेज दिया है। बताया जाता है कि 18 नवंबर को जयराम कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस माह की यह पहली बैठक है, जिसमें कई प्रस्ताव आने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार प्राथमिक शिक्षा में अध्यापकों की विभिन्न श्रेणियों की रिक्तियों को भरने के लिए तीन हजार पदों को मंजूरी दिलाने का प्रस्ताव कैबिनेट में जा रहा है। इसे मंजूरी मिलने के साथ विभाग में लंबे समय से खाली चल रहे पदों को भर दिया जाएगा। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग व आईपीएच में भी कुछ पदों को भरे जाने के प्रस्ताव कैबिनेट को जाने की सूचना है। वहीं मंत्रिमंडल के सदस्य इन्वेस्टर्स मीट पर चर्चा करेंगे, जिसकी सफलता से सरकार भी खुश है। इस महाआयोजन में क्या कमियां रह गईं, इस पर विस्तार से बात होगी। साथ ही निवेशक को धरातल पर उतारने के लिए आगे क्या कुछ किया जाना चाहिए, इस पर भी बात होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री एक बैठक भी लेने जा रहे हैं। कैबिनेट बैठक में कई दूसरे अहम मसले भी आएंगे, जिन पर मंत्रिमंडल चर्चा करके उन्हें पारित करेगा। 18 नवंबर को सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है। अभी तक सचिवालय में सभी मंत्री नहीं पहुंचे हैं। सीएम इन्वेस्टर्स मीट के बाद कई दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त हो गए थे, जो बुधवार को सचिवालय में बैठक थी, लेकिन मंत्रिमंडल का एक आध सदस्य ही यहां पर मौजूद रहा। दूसरे मंत्री अपने कार्यक्रमों के चलते दौरों में व्यस्त हैं।