शिवालिक हाई स्कूल में सालाना जलसे की धूम

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान नौनिहालों ने रंगारंग कार्यक्रम से खूब बांधा समां

भरमौर –शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में हल्के के विधायक जियालाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलित करके समारोह का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। समारोह के दौरान स्कूल के नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्त्रम भी पेश किए। जियालाल कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। लक्ष्य निर्धारित करके जीवन में आगे बढ़े। उन्होंने अध्यापकों से भी आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों को नैतिक मूल्यो से आधारित शिक्षा पर बल दे ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा सके। शिक्षा के साथ-साथ देशभक्ति  की भावना का भी संचार करें, क्योंकि आज का कर्णधार ही कल का एक जिम्मेदार नागरिक बनेगा और देश को प्रगति की राह में ले जाने में अपना बहुमूल्य योगदान देगा। इस अवसर पर विधायक ने बच्चों को नशे से दूर रहने की भी नसीहत दी। स्कूल के प्रधानाचार्य रिंकेश ठाकुर ने मुख्यातिथि विधायक जियालाल कपूर को शाल टोपी एवं समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। विधायक जियालाल कपूर विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपनी विधायक ऐच्छिक निधि से 21 हजार देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष सत्य प्रसाद शर्मा, मीडिया प्रभारी अनिल ठाकुर, पंचायत समिति अध्यक्ष पांगी योगराज शर्मा व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भरमौर बंटी कपूर और बच्चों के अभिभावक सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।